संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डा. किशनलाल उपाध्याय का किया अभिनंदन
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डा. किशनलाल उपाध्याय का अभिनंदन किया गया।
कमल नारायण आचार्य ने बताया कि संघ के प्रयास से बीकानेर संभाग का कार्यालय चूरू से बीकानेर स्थानांतरित कर दिया गया है, संघ की ओर से शाल, स्मृति चिन्ह एवं पुष्प की माला से अभिनंदन किया गया। संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं मोतीचूर के लड्डू से मुंह मीठा कराया गया।
प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास ने बताया कि इस मौके पर फ्लेक्स का अनावरण भी संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ किशनलाल उपाध्याय एवं प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया किया गया।
प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने बताया कि संघ द्वारा डीपीसी अविलंब करवाने सहित अन्य मुद्दों पर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी से विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गई।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में मदनमोहन व्यास, राजेश व्यास, कमल नारायण आचार्य, नवरतन जोशी,बल्वेश चांवरिया, विष्णु पुरोहित, शशिकांत त्रिपाठी, प्रवीण गहलोत सहित, नंदकिशोर भोजक एवं कैलाश दाधीच आदि शामिल रहे। कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर