राजस्थान में बढ़ रहा है कोरोना आज सुबह आए 66 नए केस
TID NEWS BIKANER. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आज सुबह ही 9:00 बजे 66 नए केस आए हैं। इनमें धौलपुर से दो, जोधपुर से 13, अजमेर से 11, सीकर से एक, टोंक से 3, कोटा से 19 व जयपुर से 17 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस प्रकार 66 नए केस के साथ राजस्थान में आज सुबह तक 2328 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।