सस्ता स्टेशनरी भंडार के स्पोटर्स शो रूम का भव्य शुभारंभ
बीकानेर । स्थानीय बाबा रामदेव कॉम्लेक्स स्थित सस्ता स्टेशनरी भंडार के स्पोटर्स शो रूम का भव्य शुभारंभ जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मोहन पुगलिया ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान पच्चीसिया व रांका ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा खेल को दिये जा रहे प्रोत्साहन को देखते हुए इसकी महती आवश्यकता थी।
शो रूम में विभिन्न कंपनियों के उत्पाद रियायती दरों पर उपलब्ध रहने से खिलाडिय़ों को इसका समूचित लाभ मिल पाएगा। संचालक संजय पुगलिया ने आएं हुए अतिथियों को बताया कि शो रूम में कोस्को, एसएस, योनेक्स, वूडस, निविया,शिव नरेश,स्पार्टन,एसजी कंपनी के उत्पाद विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगे।
वहीं प्रथम दिन खरीद करने वाले ग्राहकों को लक्की कूपन भी दिया गया है। जिसका ड्रॉ सोमवार को निकाला जाएगा। पुगलिया ने बताया कि पिछले 45 साल से स्टेशनरी जगत में सस्ता स्टेशनरी भंडार ने जो अमिट छाप बनाई है। उसी तरह अब स्पोटर्स शो रूम में भी उसकी साख में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर रामदेव अग्रवाल,अनिल सोनी झूमर सा,एस एल हर्ष,राजेन्द्र टावरी,नरसिंह बिन्नाणी,अनिल शर्मा,एम सी गौड सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे।