BikanerExclusiveHealth

असंतुलित खान पान से हो रही हैं अनेक बीमारियां

एपेक्स हॉस्पिटल में स्वास्थ्य चर्चा

बीकानेर । एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर और राजस्थान पेंशनर समाज बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य पर चर्चा गोष्ठी का आयोजन 21 मई रविवार को आयोजित किया। शिविर में एपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसिन विभाग डॉ मनीष बोथरा,जनरल सर्जन अखिलेश शेखावत,ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण सिंह,ENT सर्जन डॉ शरद रावत ने वर्तमान समय में स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी रहन सहन,खान पान का सही तरीके से नहीं करते,असंतुलित खान पान से अनेक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो रही हैं जो की एक चिंता का विषय है,कार्यक्रम में ओम प्रकाश जोशी जिलाध्यक्ष राजस्थान पेंशनर बीकानेर,अनवर उस्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीकानेर,कालूराम भाटी जिलामंत्री बीकानेर,आदि उपस्थित रहे। इन्होंने स्वास्थ्य संबंधी गोष्ठी पर अपने सुझाव दिए और चर्चा की।

कार्यक्रम में रीजनल हेड आशीष शर्मा,मार्केटिंग हेड सलीम चिश्ती,नर्सिंग हेड तेजपाल शर्मा,PCS Head अनीश नायर,फैसिलिटी मैनेजर उम्मेद जांगिड़ सहित हॉस्पिटल के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *