श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल निर्जला एकादशी पर देगी पानी शर्बत की सेवा
बीकानेर । श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल निर्जला एकादशी सेवा समिति पिछले 36 सालों से निरंतर निर्जला एकादशी पर लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे टेंट लगाकर हरि भक्तों के लिए ठंडे पानी और शर्बत की व्यवस्था करती आ रही हैं। मंडल अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया कि लक्ष्मीनाथ प्रांगण में भरे जाने वाले मेले को देखते हुए प्रशासन से सफाई की व्यवस्था, लाइट और नहर बंदी के कारण पीने के पानी की व्यवस्था टैंकरों के माध्यम से करवाने की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक और कानून व्यवस्था सुचारू ढंग से कराने की मांग की।
निर्जला एकादशी लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा आज निर्जला एकादशी की तैयारियां और रूपरेखा के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शंकर भोजक, अशोक जी गौड़ अजीत गौड़, विष्णु अग्रवाल, प्रमोद छंगाणी, यश छंगाणी, लखपति छंगाणी, जीतू, किशन लाल सेन किरण बानिया, हनुमान तंवर, पूनमचंद राठौड़, सुमेश मोदी, मूलचंद सुखानी , मनु अग्रवाल, मनीष, नारायणदास छंगानी, निखिल तंवर, गजनन्द व्यासु, रतन लाल शर्मा, जितेंद्र गौड़ आदि अन्य समिति के लोग शामिल रहे।