गीता देवी बागड़ी स्कूल नापासर में कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज संचालन में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय सम्मिलित किया जाए : श्रीकिशन मूंधड़ा
बीकानेर । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने गीता देवी बागड़ी स्कूल नापासर में कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय संचालन में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय सम्मिलित करवाने बाबत ज्ञापन जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि नापासर क़स्बा राजस्थान की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। कस्बे की सबसे बड़ी ज्वळंत समस्या यह है कि कस्बे में कन्या महाविधालय नहीं होने से स्कूल शिक्षा के बाद बालिकाओं को उच्च शिक्षा की पढाई के लिए अन्यत्र स्थान पर जाना पड़ता है । इस कारण बहुत सी बालिकाओ को आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023 में नापासर कस्बे में कन्या महाविद्यालय की घोषणा हुई ।
ट्रस्ट ने मुख्य बाजार में स्थित गीता देवी बागड़ी स्कूल के पुराने भवन का जीर्णोद्धार करवाया ताकि बालिकाओ का पहला सत्र इस विद्यालय में संचालित हो सके। कॉलेज शिक्षा विभाग ने भी इसी सत्र से गीता देवी बागड़ी स्कूल में कन्या महाविद्यालय संचालित करने की अपनी स्वीकृति जारी की है जिसमे हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, इतिहास, संस्कृत, भूगोल विषय आदि स्वीकृत किए इससे कस्बे तथा कस्बे की आसपास की बालिकाओं को फायदा होगा लेकिन इसी सत्र से वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय नहीं खुलने से कस्बे की समस्या जस की तस बनी रहेगी ।
महाविद्यालय की सुविधा हो जाने के बावजूद भी वाणिज्य और विज्ञान विषय की बालिकाओं अन्यत्र पढ़ने के लिए जाना पड़ेगा। इस महाविद्यालय में इन विषयों का समावेश ना होने से ज्यादातर होनहार बालिकाओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ेगी क्योंकि उनके अभिभावक अपने घर की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए अन्यत्र भेजने में अपनी सहमती नहीं देते है । इस हेतु इसी सत्र से वाणिज्य और विज्ञान संकाय खोलने की स्वीकृति प्रदान करे क्योंकि इन दोनों विषयों का परीक्षा परिणाम भी आ गया है अगर उपरोक्त दोनों विषय के समावेश की घोषणा नहीं होगी तो फिर बालिकाओ को अन्यत्र जाना पड़ेगा या उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा ।