इस दिन होगी उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की L-20 बैठक
बीकानेर। भारत सरकार द्वारा G-20 देशों के श्रम संबंधी मुद्दों के विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशों के लिए L-20 का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता का दायित्व देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) को प्रदान किया गया है। भारतीय मजदूर संघ की अनुषांगिक इकाई के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, बीकानेर मंडल द्वारा दिनांक 20 मई , शनिवार को प्रातः 10.00 बजे रेलवे क्लब, बीकानेर में L-20 की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें मंडल के सभी ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन तथा भारतीय मजदूर संघ, बीकानेर से सम्बद्ध तथा अन्य श्रमिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि इस सम्मलेन की तैयारियों को लेकर आज भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध इकाईयों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। बैठक में प्रदेश उप महामंत्री एवं उद्योग प्रभारी (रेलवे) हनुमान दास, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष सुनील शादी, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष कृष्णा कँवर, जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी, असंगठित क्षेत्र के प्रभारी प्रमोद सिंह, इंदिरा गाँधी नहर परियोजना संघ के अध्यक्ष पुख सिंह, विद्युत संघ के प्रभारी शिवदत्त, खान खनिज संघ से देवेन्द्र सारस्वत, पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन स्वामी आदि अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।