BikanerBusiness

ट्रांसपोर्ट रिटर्न्स से परेशान कारोबारियों ने सीएम और उद्योग मंत्री को लिखा पत्र

TID NEWS BIKANER. आवश्यक एवं अनावश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को नहीं रोकने के केन्द्र और राज्य सरकारों के आदेशों के बावजूद अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन द्वारा बीकानेर की गाड़ियों को रोका जा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें वापस जहां से माल लेकर रवाना हुई है उसी ओर भेजा जा रहा है। इससे व्यापारियों को अनावश्यक धन की हानि हो रही है। गाड़ियों के अतिरिक्त किराए लग रहे हैं। इस संबंध में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कृष्ण कुमार मेहता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा को पत्र लिखा है। इसमें बताया है कि जहां एक ओर लाॅक डाउन के कारण सभी व्यापार मंदी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर अन्य जिलों के पुलिस प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। इसके चलते बीकानेर के व्यापारियों को तंग किया जा रहा है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों को सभी जिलों के पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाना चाहिए कि व्यापारीगण को इस तरह बेवजह ही परेशान न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *