BikanerBusinessExclusiveRajasthanReligious

लक्ष्मी नाथ मंदिर में निर्जला एकादशी पर हो समुचित व्यवस्था

टाॅयलेट का हो निर्माण तथा फव्वारे चलाएं जाए

बीकानेर । श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में 31 मई बुधवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर विशाल मेला लगेगा। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट मण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीकारियों से मिला तथा निर्जला एकादशी मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु ज्ञापन दिया।

शिष्टमण्डल ने जिला कलक्टर से इस मेले में पुलिस व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, झूलो की मरम्मत, खराब लाईटे ठीक करने, सफाई व्यवस्था आदि की मांग की। शिष्टमण्डल ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि मेेले में अन्य राज्यों के असामाजिक तत्व शामिल हो जाते है तथा मेले में महिलाओं के चैन एवं पर्स की चोरी की घटनाऐं होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मेले में समुचित पुलिस व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा शिष्टमण्डल ने जिला कलक्टर से पार्क परिसर स्थित टाॅयलेट का निर्माण करवाने और पार्क के दोनों फव्वारों को प्रात 7 बजे से 9 बजे तक एवं रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक संचालन करवाने, पार्क परिसर में ओपन जिम की टूटी मशीनों के स्थान पर नई मशीने लगवाने तथा पांच नई साईकिल मशीने लगवाने, बाल उद्यान में झूले लगवाने, मंदिर परिसर के वाचनालय, पुस्तकालय को संचालित करवाने तथा पार्क में चैकीदार व बागवान लगवाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने सहानुभूति पूर्वक समाधान करने का आश्वासन दिया। शिष्ट मण्डल में सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, शिवचंद तिवाडी, विनोद महात्मा, शिवप्रकाश सोनी, धीरज जैन, अनील सोनी, हनुमंत आसोपा आदि समिति के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *