BikanerEntertainmentExclusive

बीकानेर में 250 किशोरी युवतियों ने देखी ‘द केरला स्टोरी’

5
(1)

राष्ट्र सेविका समिति ने किया आयोजन

बीकानेर । सामाजिक जागरण की मुहिम के अंतर्गत आज मातृशक्ति के लिए निशुल्क फिल्म दर्शन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र सेविका समिति द्वारा किया गया। सिने मैजिक 250 माताओं व बहनों ने इस कार्यक्रम का आगाज वंदे मातरम, भारत माता की जय ,हिंदू धर्म सदा विजयते जैसे नारों से किया। समिति की महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने बताया कि यह फिल्म द केरला स्टोरी हमारी किशोरी और युवतियों को यह सीख देती है कि किस तरह के लोगों से दोस्ती करनी चाहिए और किस पर कितना भरोसा करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि प्यार में अंधे होने से पहले अपने माता-पिता के बारे में अवश्य सोचना चाहिए क्योंकि आपका एक गलत कदम उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर सकता है, क्योंकि हमारे माता-पिता से बढ़कर हमें कोई प्यार नहीं कर सकता। अपना भारत देश और अपना हिंदू धर्म सबसे ऊपर है। इसके साथ ही यह फिल्म उन अभिभावकों के लिए दिल दहला देने वाला संदेश देती है ,जो अपने बच्चों को सिर्फ कैरियर को बनाने के लिए कहते हैं और अपनी संस्कृति अपने संस्कार अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाते।

इस कार्यक्रम के संयोजन में समिति की कार्यकारिणी से पीयूष ,किरण राजपुरोहित ,आकांक्षा पुरोहित ,कविता बरड़िया ,चंद्रकला आचार्य और सावित्री का सहयोग रहा। समिति की बहनों ने भामाशाह महावीर राँका का आभार व्यक्त किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply