वार्ड 32 में बनेगा जनता क्लीनिक
*शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास*
*चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार: डॉ. कल्ला*
बीकानेर, 14 मई। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने वार्ड 32 के पटेल नगर में बनने वाले जनता क्लिनिक का शिलान्यास रविवार को किया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि ‘पहला सुख निरोगी काया’ के मंत्र को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक अस्पताल की सुविधाओं में आमूलचूल इजाफा किया गया है। इसी श्रंखला में जनता क्लीनिक भी बनाए जा रहे हैं। यह जनता क्लीनिक आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता क्लीनिक के भवन का निर्माण शीघ्र कर लिया जाए, इससे यहां रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी और सामान्य रोगों के इलाज के लिए पीबीएम अथवा अन्य दूरस्थ चिकित्सा संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा। इसे पीबीएम का अनावश्यक भार कम होगा और गम्भीर रोगियों को जल्द इलाज मिलेगा। ।
पार्षद अंजना खत्री ने क्लीनिक खुलने की अनुशंसा के लिये डॉ. कल्ला का आभार जताया तथा इसके समीप लगती हुई नगर विकास न्यास की खाली भूमि अस्पताल को देने की मांग की। डॉ कल्ला ने नियम सम्मत कार्यवाही के निर्देश दिये। इलाके से हाईटेंशन तार हटवाने और निर्माणाधीन पानी की टंकी के लिए डॉ. कल्ला को आभार जताया।
इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, पूर्व प्रधान भंवरलाल जी भाम्भू, नगर विकाय न्यास सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता जे पी अरोड़ा उपस्थित रहे।
पटेल नगर विकास समिति के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम अध्यक्ष हरदयाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा निर्माण करवाये जा रहे इस परिसर में जनसहयोग से भी एक कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा।
गांधी कॉलोनी विकास समिति, पटेल नगर विकास समिति, करणी नगर विकास समिति, धमचक मण्डल के अध्यक्ष मुकेश भादाणी एवं समस्त वार्ड वासियों द्वारा डॉ कल्ला का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में गंगाबिशन सियाग, मोखराम धायल, डूंगर कॉलेज छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ज्योति चौधरी, रामगोपाल माल, अमृतलाल भार्गव, राजेश पूनिया, अरविंद शर्मा, सीताराम भाम्भू, पहलवान जगन पूनिया, हरीश गोदारा, जगदीश पूनिया, मनोज भादाणी ओमप्रकाश बिस्सू, संतोष प्रजापत, दुर्गावती पाण्डेय, सिंवरी चौधरी, राज भटनागर आदि उपस्थित रहे।