BikanerEducationExclusive

बच्चों में छिपे टेलेंट को निखारना है तो इस समर कैंप का उठाएं लाभ

बीकानेर का सेमूनौ इंस्टीट्यूट कल से लगा रहा है समर कैंप

बीकानेर। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सेमूनौ इंस्टीट्यूट द्वारा समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप 15 से 28 मई तक चलेगा। समर कैंप का समय सुबह 7:15 से दोपहर 1:15 तक रहेगा। यह समर कैंप सेमूनौ इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल, चौपड़ा कटला, रानी बाजार में लगाया जाएगा। समर कैंप में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है।

पहला वर्ग समर कैंप फॉर किड्स है जिसमें 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस समर कैंप की अवधि 15 से 28 मई तक है इसमें बच्चों को कलरिंग व क्राफ्टिंग, डांस, जी.के. एनहैंसमेंट, स्टोरी टेलिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कार्टून मेकिंग इत्यादि गतिविधियां सिखाई जाएंगी। वहीं 7 से 14 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए विभिन्न कक्षाएं ली जाएंगी। इनमें हैंडराइटिंग अशोक सर, ड्राइंग पेंटिंग एवं स्केचिंग खेमचंद सर, संगीत व गायन पुखराज सर, डांस दीपक सर, ऑटोकैड ललिन सर तथा भव्य शर्मा द्वारा शतरंज के गुर सिखाएं जाएंगे।

इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में ही 26 से 28 मई तक ब्रेनस्टॉर्मिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जिसमें मस्तिष्क को नए विचारों या नए समाधान हेतु सजग किया जाता है। सेमूनौ संस्था की संस्थापक डॉ नीलम जैन ने बताया कि इस तरह के कैम्प से बच्चों का सृजनात्मक और रचनात्मक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *