बीकानेर को पूना के लिए मिली एक और ट्रेन, देखें टाइम टेबल
पुणे के राजस्थानी समाज, जोधपुर पाली सांसद व पुणे के सांसद के प्रयास लाए रंग
बीकानेर । बीकानेर को पूना के लिए एक और ट्रेन मिली है। बीकानेर – पुणे – बीकानेर ट्रेन इस 30 मई को शुरू हो रही है। इस ट्रेन के लिए पुणे का राजस्थानी समाज लम्बे समय से प्रयासरत था। आखिरकार सब की मेहनत रंग लाई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट पर कहा कि नई ट्रेन पुणे – जोधपुर-बीकानेर का इस 30 मई से परिचालन प्रारंभ होगा ।जनता को लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा थी। मेरा आग्रह स्वीकार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अनेक – अनेक आभार। भाजपा नेता एवं पुणे राजस्थानी समाज के जय प्रकाश पुरोहित ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की यह महत्वपूर्ण मांग थी और सभी एकजुट कर इस प्रयास में लगे थे। इसमें उमेश चौधरी मगराज राठी सुखदेव चरण की महत्वपूर्ण भूमिका और पाली के सांसद पीपी चौधरी और गजराज शेखावत दोनों ही केंद्रीय मंत्री है स्वर्गीय गिरीश बापट पुणे के सांसद इन्होंने भी बहुत वर्षों से पूरजोर कोशिश की थीं। इस सौगात के लिए इन सब सहयोग महत्वपूर्ण रहा। पुरोहित ने इस पुनीत कार्य में सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि पूना के लिए हमसफर एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही संचालित हो रही हैं। हाल ही में मैसूर वाया पूना और बैंगलुरु वाया पूना गाड़ी शुरू हुई है।