BikanerExclusiveSociety

मैं हूँ ही ऐसा…

देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने किया नीरज के पवन का नागरिक अभिनंदन

बीकानेर । देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन का नागरिक अभिनन्दन जिला उद्योग भवन रानीबाजार के सभागार में किया गया । उन्हे साफा पहनाकर शॉल श्रीफल एवं मोमेंटो देकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नित्यानन्द पारीक ने कहा नीरज के पवन साहब पहले ऐसे अधिकारी है जिनमें जोश व जुनून औऱ एनर्जी से लबरेज़ है जो, बंद कमरे मै बैठ कर केवल मात्र मीटिंगे नहीं करते , जन हितार्थ के काम करते है। वर्षों पुरानी ट्रेफिक जाम की समस्या एवं अवैद्य कब्जों का समाधान बीकानेर आते ही करना शुरू कर दिया। आज अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया है। हमें इनकी कार्यशैली पर गर्व है बीकानेर की जनता इनको पसंद करती है। बीकानेर जिले की जनता को इन की जरूरत है।

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया ने संभागीय आयुक्त की प्रसंशा करते हुए कहा कि व्यापार उद्योग में आने वाली समस्याओं का समाधान तुरन्त करवा देते हैं। कोई फाइल पेंडिग नहीं रखते। उन्होंने कहा की उनकी कर्तव्य निष्ठा व अपने कार्य के प्रति लगन बीकानेर में एक मिसाल बन गई है । हर वर्ग उनके के उलेखनीय कार्यों से खुश है।

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपनी बीस वर्षों की सर्विस के दौरान राजनैतिक दल द्वारा सम्मान को अनोखा और पहला बताया,उन्होंने कहा मैं हूँ ही ऐसा ईश्वर ने मुझे गरीब असहाय के अधिकारों की रक्षा के लिए ही शक्ति दी है। मैं नियमानुसार जनहितार्थ के कार्य करता रहा हूं। मुझ पर माँ करणी माता एवं लक्ष्मीनाथ जी की कृपा बनी रहे। आप सभी का सहयोग एवं प्यार मिलता रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नारायण सिंह चारण ने बताया कि मैं पूर्व सैनिक हूँ ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ आप बहादुरी के साथ कार्य करते रहे ,आप देश के रक्षा सचिव बने ।

इस अवसर पर उद्योगपति नरेश मितल,अनन्तवीर जैन, योग शिक्षक विनोद जोशी,शिक्षाविद परम जीत सिंह वोरा,मोहित करनानी, सुरेंद्र जैन,देवकिशन चांडक का समाज सेवा में उलेखनीय योगदान के लिए सम्मान मोमेंटो देकर अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में राजीव गांधी विचार मंच के जिला अध्यक्ष रूपाराम चौधरी कांग्रेस सेवादल के नृसिंह महाराज,पार्षद अंजना खत्री,छात्र नेत्री ज्योति चौधरी,देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष मालचंद कस्वा,किरण गौड़ (किशोर न्याय बोर्ड), मुमताज बानो प्रदेश सचिव महिला काँग्रेस, राजीव गांधी विचार मंच के सचिव श्याम सोनी,काँग्रेस नेता अकरम नागौरी,सेवादल के एजाज पठान, धनसुख आचार्य,कवि शिव दाधिच,गिरिराज पारीक,डाॅ.मिर्जा हैदरबैग देहात कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन ने भी नीरज के पवन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *