सीरी शुरू करेगी ‘एक सप्ताह, एक प्रयोगशाला’ अभियान
लैब तक सीमित रह गई तकनीकें आमजन के साथ उद्योग भी प्राप्त कर सकेंगे जानकारी
पिलानी, 12 मई। सीएसआईआर-सीरी में वन वीक – वन लैब कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए बताया कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एवं उपाध्यक्ष, सीएसआईआर, डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस वर्ष सीएसआईआर स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में “वन वीक – वन लैब” विषयक देशव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की।
डॉ पंचारिया ने मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान कहा कि समाज को लाभान्वित करने के लिए सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं द्वारा अनेकों प्रौद्योगिकियाँ विकसित की गई हैं परंतु उनमें से कई प्रौद्योगिकियाँ अपरिहार्य कारणों से केवल प्रयोगशालाओं तक ही सीमित रह जाती हैं। उन्होंने बताया कि सीएसआईआर द्वारा आरंभ किए गए “वन वीक वन लैब” अभियान के अंतर्गत देश भर में फैली सीएसआईआर की 37 प्रयोगशालाएं अपनी विरासत, विशिष्ट वैज्ञानिक नवाचारों और प्रौद्योगिकीय उपलब्धियों को हर सप्ताह प्रदर्शित कर रही हैं।
इस अभियान के दौरान प्रत्येक सीएसआईआर प्रयोगशाला सप्ताहपर्यन्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं जिसमें उद्योग और स्टार्ट-अप मीट, वैज्ञानिक-छात्र संपर्क कार्यक्रम, जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन से जुड़ाव, विकसित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन आदि शामिल हैं। इसी कड़ी में पिलानी (राजस्थान) स्थित सीएसआईआर-सीरी भी दिनांक 15 मई, 2023 से “वन वीक – वन लैब” अभियान का शुभारंभ करने जा रही है।
यह कार्यक्रम 19 मई, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इसके दौरान 16 मई को माइक्रोवेव टेक्नोलॉजीज़, 17 मई को आर्टिफीशियल इंटेलिजेन्स तथा 18 को सेमिकंडक्टर टेक्नोलॉजीज़ पर तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 19 मई को किसान मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय किसानों को भी प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ पंचारिया ने किसानों के लाभ के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद तँवर, प्रधान वैज्ञानिक ने बताया कि “एक सप्ताह, एक प्रयोगशाला (वन वीक, वन लैब)” अभियान प्रत्येक संस्थान को उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित करने और इस माध्यम से आम लोगों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। इससे न केवल आम लोग इससे लाभान्वित होंगे अपितु हितधारक एवं उद्योग आदि भी संस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ एन कलैसेल्वी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी तथा बिट्स-पिलानी के कुलपति डॉ वी रामगोपाल राव तथा सीरी के पूर्वनिदेशक डॉ चंद्रशेखर विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ पी सी पंचारिया करेंगे।
CSIR – Central Electronics Engineering Research Institute, Pilani (Rajasthan)