BikanerEducationExclusive

आरएसवी ने 10 वीं और 12 वीं CBSE बोर्ड परिणाम में फहराया परचम

बीकानेर । सीबीएसई द्वारा आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम मे X एवं XII विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में आरएसवी के विद्यार्थियों ने एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। 10th में विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए है । छात्रा काव्या तातेड़ ने 98.6% के साथ कक्षा 10th में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दयोतिमां बरुआ,योग्या गुप्ता ने 96.8%, कशिश ने 96.6% ,नेहा चौधरी ने 96.4%, अमन बावरा ने 96% ,लविश जाटोलिया ने 95.8%, प्रज्वल ने 95.6%, नकुल यादव ने 95.2%, तपस्वी मारू ने 95% , सुचिर धींगरा का 94.8%, किंजल अग्रवाल 94.6%, राधेश्याम सोनी 94.6%, फलक 94.4%, कंचन 94% अंक प्राप्त किए हैं । जबकि 12th के विद्यार्थी हर्षित मिश्रा ने 96.4%, यश बोथरा ने 95.4% युवराज शर्मा ने 95% शिखा अरोड़ा 94.6% शुभम सैनी 94.6% प्रेम कुमार अग्रवाल 94.6% हर्षित गोयल 94.2% दिव्या राका 94.2% वैभव बजाज 94.2% मोहित स्वामी 94.2% हेमंत दाधीच ने 93.6% मुस्कान माटा 93.6% मृदुल अग्रवाल 93.4% अंक अर्जित कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।

श्रेष्ठ परिणाम अर्जित करने पर विद्यालय में हर्ष की लहर है। विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य निधि स्वामी तथा विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ अपनी खुशियों को बांटा। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय में विषय अध्यापकों द्वारा माला पहना कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। अभिभावकों ने भी विद्यालय की उपलब्धि पर विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया कि 100% परीक्षा परिणाम की परंपरा को कायम रखते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों को XI और XII में इंटीग्रेटेड कोर्स के अंतर्गत NEET/JEE /CUET /CA/CS / CMA FOUNDATION आदि की तैयारी भी साथ साथ में निशुल्क करवाई जा रही है। विद्यालय गत दो दशकों से संपूर्ण संभाग में बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *