BikanerExclusiveIndia

जयपुर-लोहारू-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार

सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

बीकानेर । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-लोहारू- जयपुर पैसेंजर स्पेशल रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार किया गया है। इस विस्तारित रेल सेवा का शुभारंभ चूरु सांसद राहुल कसवां द्वारा सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया। कसवां ने ट्रेन 09603 जयपुर-बठिंडा स्पेशल को सादुलपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री एसएस चौहान/ अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री जितेन्द्र शर्मा / मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर मंडल के अधिकारी , कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह विस्तारित रेल सेवा गाडी संख्या 09603, जयपुर-बठिण्डा स्पेशल प्रतिदिन जयपुर से सुबह 09.50 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर दोपहर 15.40 बजे आगमन एवं 15.45 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00.05 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09604, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.05.23 से प्रतिदिन बठिण्डा से प्रातः 03.05 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान कर शाम 18.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

इस रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान, 10 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होगे। यह रेल सेवा रास्ते में पूर्ववर्ती ठहरावो के अलावा लोहारू और बठिंडा के मध्य रामपुरा बेरी, सादुलपुर, सिदमुख,अनूपशहर, तहसील भादरा, गोगामेडी, नोहर, खिनानिया, एलानाबाद, तलवारा झील, टीबी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, संगरिया, मंडी डबवाली और सांगल स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।

*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेगी*

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर भिवानी-रोहतक रेलखण्ड के मध्य स्थित लाहली स्टेशन पर साईडिंग निर्माण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.05.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.05.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.05.23 को रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 04969, दिल्ली-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 14.05.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रोहतक स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रोहतक-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*ऋषिकेश-बाडमेर- ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा का मानकसर स्टेशन पर ठहराव*

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश-बाडमेर – ऋषिकेश रेलसेवा का मानकसर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 13.05.23 से ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह मानकसर स्टेशन पर 05.54 बजे आगमन एवं 05.56 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.05.23 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह मानकसर स्टेषन पर 21.22 बजे आगमन एवं 21.24 बजे प्रस्थान करेगी।

*नोटः- उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *