AdministrationBikanerEducation

12 वर्षीय छात्रा ने कलक्टर को सौंपा 51 हजार का चेक

कोरोना योद्धाओं के लिए राहत कोष में दान की बचत
बीकानेर। कोरोना संकट से लोहा लेने के लिए समाज का हर व्यक्ति डटा है । उद्योगपतियों से लेकर विद्यार्थी तक हर व्यक्ति अपने हिस्से की जिम्मेदारी स्वयं समझते हुए इस जंग को जीतने में योगदान दे रहा है।
सोमवार को 12 वर्षीय छात्रा तेजस्विता राठौड़ ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को अपनी बचत के 51 हजार रुपए सौंपे। रेयान स्कूल में पढ़ने वाली 7 वीं कक्षा की छात्रा तेजस्विता ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुए संकट में वह भी योगदान करना चाहती थी। उसने अपनी मम्मी के पास यह बचत धीरे-धीरे करके अपनी पाॅकेट मनी से बचाकर एकत्र की थी। जिला कलक्टर गौतम द्वारा जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों के प्रति वह अभिभूत थी और इस कारण उसने अपनी बचत सहायता कोष में जमा करवाने का निर्णय किया।
जिला कलक्टर ने तेजस्विता के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि परोपकार की भावना दूसरे बच्चों को बचत और देशहित में दान के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *