BikanerCOVID19-STATSExclusive

बीकानेर में डूब रहा है कोरोना वायरस

बीकानेर । बीकानेर में अब कोरोना वायरस डूब रहा है। WHO दुनियाभर के लिए कोरोना के खत्म होने की घोषणा पहले ही कर चुका है। WHO ने कहा- कोविड-19 वैश्विक महामारी नहीं रही। बीकानेर में बीते 20 अप्रैल को एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 201 थीं जो घटते घटते आज मंगलवार को 39 तक आ गई है। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में मंगलवार को एक ही मरीज कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। इसी के साथ अब 607 मरीज पॉजीटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। बता दें कि कोरोना मरीज ठीक जरुर हो रहें हैं और एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या घट भी रही है। इसके बावजूद सतर्कता बरतना जारी रखना होगा।

*कोरोना अपडेट*
दिनांक 9 मई 2023

कुल आरटी पीसीआर सैंपल  : 165
पॉजिटिव : 1
अब तक पॉजिटिव : 607
एक्टिव केस : 39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *