BikanerExclusive

मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप

बीकानेर, 8 मई। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 74, 78 तथा 20 और 21 में शिविर होंगे। वार्ड 74 का शिविर जस्सोलाई स्थित बेसिक कॉलेज, वार्ड 78 का शिविर कसाईयो की बारी स्थित मदरसा चिश्तियान्, वार्ड 20 का शिविर गजनेर रोड स्थित जाट धर्मशाला तथा वार्ड 21 का सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर स्थित विलियंट पब्लिक स्कूल में शिविर आयोजित होंगे।

इनके अलावा शहरी क्षेत्र में 27 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं. 9 व 10 स्थित करणी भवन, खाजूवाला के वार्ड 6 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 6 स्थित नगर पालिका कार्यालय तथा नोखा के वार्ड 6 कानपुरा बस्ती स्थित तेजाजी का मंदिर में शिविर होंगे।

इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के पलाना एवं रायसर में, लूणकरणसर के चकजोड़ एवं बालादेसर में, श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर नया में, कोलायत के बीठनोक एवं गोविंदसर, नोखा के अणखीसर, रासीसर एवं कुचोर अगूणी में, बज्जू के गोकुल, पूगल के अमरपुरा, छत्तरगढ़ के राजासर भाटीयान, खाजूवाला के 2 केडब्ल्यूएम में शिविर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *