शीला शलभासन, नीलम नौकासन व भल्ला भुजंगासन के अभ्यास में जुटे
निःशुल्क योग शिविर में योगाभ्यास के पश्चात की पार्क की सफाई
बीकानेर। जयनारायण व्यास कालोनी के सेक्टर दो में स्थित महाराणा प्रताप पार्क में योगसाधक विनोद जोशी के सानिध्य में चल रहे निःशुल्क योग शिविर में योगाभ्यास के पश्चात योगसाधकों ने श्रमदान कर पूरे पार्क की सफाई कार्य किया । योगसाधक विनोद जोशी ने शिविर में जोड़ों के, मेरूदण्ड के दर्द दूर करने के विशेष आसन मरकटासन शलभासन, भुजंगासन, नौकासन एवं कपालभाति, अनुलोम-विलोम प्राणायाम का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया। पार्क में सफाई अभियान में महाराणा प्रताप पार्क विकास समिति के अध्यक्ष के के मेहता , सचिव गुरूदयाल डांग, योगसाधक विनोद जोशी, कैदार देवड़ा, एस के भल्ला ,पुष्कर राज, मंजू जोशी शीला डांग, रीटा तनेजा सपना लेकर नीलम मेहता, प्रभा व्यास , नेहा ,निधि डांग, रेणु मेहता आदि सभी योगसाधकों ने भाग लिया। कल दिनांक पांच मई शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल के पूर्व प्रोफेसर डॉ अशोक परमार स्वस्थ जीवन में योग के महत्व पर व्याख्यान देंगे ।