BikanerExclusiveSociety

देश के लिए जीने की हो मन में प्रेरणा – एम एस बिट्टा

बीकानेर । वेटरनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में जिंदा सहित एमएस बिट्टा ने महाविद्यालय विद्यार्थियों को संबोधित किया। बिट्टा ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए युवा संगठनों का काम करना बहुत जरूरी है जिस प्रकार से सीमा सुरक्षा बल भारतीय सेना ने देश की रक्षा की है उसी प्रकार उनके सहयोग के लिए देश के युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। अपने टारगेट को अचीव करने के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। युवा भारत की शान है जो अगले 50 वर्षों तक भी रहने वाली है। युवाओं को नशे से दूर रहते हुए देशभक्त नागरिक बनकर प्रतिफल प्रतिक्षण देश के लिए विचार करना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रह कर दमखम के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक सेना और स्पोर्टस में आने के लिए आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने आपको कुरीतियों से दूर हटा कर समाज में एक ऐसा संदेश भेजें जिससे आम समाज में सेना और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान जाहिर होता हो। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति अमरीश शरण विद्यार्थी द्वारा युवाओं को देश हित में कार्य करने के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा उद्यमी राम रतन धारणनिया ने कहा कि हम केवल नौकरी के पीछे ही नहीं भागे बल्कि हम अपने आप के कारोबार को खड़ा करके और लोगों को रोजगार दें तभी इस देश का विकास और संभव है। देश की सुरक्षा के साथ में उद्यम भी मजबूती से खड़े होने से ही देश का संपूर्ण विकास होगा। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए सीमा जन कल्याण समिति राजस्थान के महामंत्री राजेश कुमार लदरेचा ने बताया कि ऐसे ही कार्यक्रमों से सीमा जन को और मजबूत करने के लिए युवाओं को प्रेरणा दी जाती है ताकि हम अपने सीमा के प्रति दायित्व को पूर्णता निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन शहर जिला मंत्री कुंजीलाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धनपत बाफना जिला मंत्री संग्राम सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम योगी, अंगद विश्नोई आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *