इन जिलों में फिर आए नये कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी रुक नहीं रहा है। अभी अभी 13 और नये केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें जयपुर में 10 टोंक में 2 और अजमेर में एक केस आया है। आज दोपहर 2:00 बजे तक कुल 49 केस आ चुके हैं। इस प्रकार राजस्थान में अब तक कोराना पाॅजीटिव के 2234 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। यहां अच्छी खबर यह है कि बीकानेर जिला रविवार रात को कोरोना मुक्त हो चुका था। बीकानेर में कुल 37 कोरोना पॉजिटिव केस में से 36 नेगेटिव हो चुके हैं और एक महिला की मृत्यु हो चुकी है।