BikanerEducationExclusive

बीकानेर में नौकरियों के लिए यहां लगेगा मेला

*15 प्रतिष्ठित कंपनियां देगी रोजगार के ऑफर*

बीकानेर । तकनीकी शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार और इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर संभाग के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए 3 मई को जॉब फेयर (रोजगार मेले) का आयोजन किया जा रहा है । इसमें बीकानेर संभाग से 5 कॉलेजो के लगभग 250 युवाओ ने आवेदन किया है और उनके लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है । संभाग के निजी क्षेत्र की 15 प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से युवाओ को रोजगार ऑफर करेगी, जिसमें मुख्यतः कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटेलिटी, आईटी, ऑटोमोबाइल, सिरेमिक, फार्मा, बैंकिंग एंड फाइनेंस, टेलीकॉम सेक्टर, डिजिटल मार्केटिंग की कंपनियां हिस्सा ले रही है ।

समन्वयक डॉ ऋचा यादव और डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राज्यस्थान सरकार की तरफ़ से रोजगार मेले को लेकर एक नई पहल शुरू हुई है जिसके माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों द्वारा उनकी मनचाही जॉब दिलवाने के साथ उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद करना है।

प्राचार्य डॉ मनोज कुड़ी ने बताया कि जॉब फेयर से ईसीबी युवा वर्ग के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रोजगार उपलब्ध करने का कार्य रहा है व भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *