BikanerExclusiveSociety

रोटरी क्लब रॉयल्स का साल का सातवां जल मंदिर लोकार्पित

बीकानेर । स्थायी सेवा को संकल्पित टीम रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स द्वारा आमजन की सुविधार्थ बीकानेर में बनवाये इस साल के सातवें जल मंदिर का लोकार्पण आज किया गया।
मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 7 स्थित होली पार्क में टीम रॉयल्स एवम क्षेत्रवासियों के सहयोग से आमजन की सुविधार्थ एक भव्य जल मंदिर का निर्माण करवाया गया। इस जलमन्दिर मे लगे वाटर कूलर का सह्ययोग विमला देवी द्वारा अपने परिवारजन की पुण्य स्मृति में किया गया।

आज आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में क्लब सचिव रोटे राजीव माथुर, वाटर कूलर दानदाता विमला देवी शर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी, समाजसेवी रोटेरियन अश्वनी मिड्ढा द्वारा जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।
पार्क समिति के नरेश मूलचंदानी, शिव कुमार गहलोत आदि ने टीम रॉयल्स ने इस पार्क के विकास हेतु प्रेरणास्पद भित्तिचित्रों के सह्ययोग की मांग रखी, जिस पर क्लब सचिव ने तुरंत इसे पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।

पार्क में भव्य स्वागत
कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने रोटरी रॉयल्स साथियों का भव्य स्वागत किया एवम इस पुण्य प्रकल्प हेतु आभार व्यक्त किया।
क्लब परिवार से कार्यक्रम में आज रोटे राजीव माथुर, रोटे पंकज पारीक, रोटे श्रवण सैनी, रोटे संजय गेरा, रोटे डॉ विशाल गौड़, रोटे डॉ अशोक डाँगी, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, रोटे राजेश खत्री, रोटे अश्वनी मिड्ढा, रोटे राजेश बावेजा आदि ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में मंच संचालन सुशील कौशिक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *