रेलवे ने 4 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 6 शयनयान श्रेणी डिब्बे
*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी*
बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जोड़ी रेलसेवाओं में 06 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 19333/19334, इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 06.05.23 से 27.05.23 तक एवं बीकानेर से दिनांक 07.05.23 से 28.05.23 तक 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19223/19224, अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा में अहमदाबाद से दिनांक 02.05.23 से 01.06.23 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 06.05.23 से 05.06.23 तक 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 19226/19225, जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 03.05.23 से 02.06.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 05.05.23 से 04.06.23 तक 01 शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 01.05.23 से 31.05.23 तक एवं दौलतपुर चौक से दिनांक 02.05.23 से 01.06.23 तक 03 शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।