BikanerBusinessExclusiveIndia

रेल सेवाओं में विस्तार की उठी मांग रेलवे जीएम को बताई रेलयात्रियों की समस्याएं

बीकानेर से कालका वाया चण्डीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाया जाए

वंदे भारत व जनशताब्दी सहित ट्रेनें चलाने से उद्योग जगत व पर्यटन कारोबार को होगा फायदा

बीकानेर । जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे को रेलयात्रियों के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि उद्योग, व्यापार जगत तथा पर्यटन के विकास के लिए बीकानेर से दिल्ली एवं मुम्बई की ओर सुगम एवं शीघ्र यातायत हेतु बीकानेर से दिल्ली एवं मुम्बई वन्दे भारत ट्रेन चलाई जाए तथा बीकानेर में वन्दे भारत ट्रेन के रख-रखाव के लिए भी टर्मिनल बनाया जाए । वर्तमान में बीकानेर से कोई भी जन शताब्दी ट्रेन नहीं चल रही है । बीकानेर से एक जन शताब्दी ट्रेन नई दिल्ली के लिए चल जाने से उद्योग जगत् एवं आमजन को लाभ होगा । साथ ही बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाई जाए। बीकानेर से हरिद्वार त्रै-साप्ताहिक गाड़ी बीकानेर से हरिद्वार सप्ताह में तीन दिन ही चलती है, जबकि यात्रियों की मांग को देखते हुए उक्त गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाना चाहिए तथा इस गाड़ी का समय परिवर्तन करके सांयः 6 बजे चलाया जाए। वर्तमान में बीकानेर से कालका, चण्डीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल सम्पर्क नहीं है इस हेतु बीकानेर से कालका वाया चण्डीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाया जाये । साथ ही गाड़ी संख्या 19225/19226 जोधपुर जम्मू तवी एवं गाड़ी संख्या 16311/16312 श्री गंगानगर कोच्चिवली गाड़ी का ठहराव लूणकरणसर में किया जाए। श्री गंगानगर से जैसलमेर के लिए चलने वाली गाड़ी को बंद कर दिया गया है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस गाड़ी को पुन: शुरू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *