BikanerExclusiveSociety

ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग के जिलाध्यक्ष बने पंकज पारीक

बीकानेर । ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग के बीकानेर जिले के जिलाध्यक्ष पद पर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र पारीक, राष्ट्रीय यूथ पर्सन लवजीत पारीक जोधपुर, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पारीक, राजस्थान प्रादेशिक यूथ चेयर पर्सन मनोज पारीक के विचार विमर्श पश्चात पंकज पारीक पुत्र नवल किशोर पारीक बीकानेर को बीकानेर का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है।

समाज के प्रति समर्पण और क्रिया कलापों को देखते हुए उक्त नियुक्ति की गई। पिछले कई वर्षो से समाज के युवाओं पैरोकार रहे पंकज समाज के सभी कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका रखते हैं। स्वतंत्रता सेनानी स्व मूलचंद जी तिवाड़ी के दोहिते है जिनका भी समाज में योगदान अग्रणी रहा है। वर्तमान में पंकज समाज में सक्रियता के साथ साथ बीकानेर रौनक रॉयल एनफील्ड के मुख्य प्रबंधक है और होटल KMR का भी प्रभार संभाल रहें है।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने भी इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की है । वहीं पंकज पारीक ने ऑल इंडिया पारीक महासभा के समस्त पदाधिकारीगण का आभार प्रकट किया है जो विश्वास समाज के प्रबुद्धजन ने मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरना मेरा प्रथम प्रयास रहेगा। युवाओं को शिक्षा खेल और रोजगार के प्रति पलायन करवाना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। साथ ही समाज के प्रति सभी को जागरूक करना और एकजुट रहने का कार्य उनके प्रमुख एजेंडो में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *