द इंडियन डेली पर देर रात तक आते रहे बधाई के फोन और व्हाट्सएप
बीकानेर। आपके न्यूज़ पोर्टल द इंडियन daily.in पर जैसे ही रविवार रात को बीकानेर के कोराना मुक्त होने की खबर पब्लिश की गई वैसे ही शुरू हो गया बधाई देने वाले और व्हाट्सएप मैसेज भेजने वालों का सिलसिला। जब से लाॅकडाउन लगा और बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने लगे उसके बाद से ही बीकानेरवासियों को जीरो कोरोना पॉजिटिव केस वाले दिन का इंतजार होने लगा। आखिरकार आखा तीज की देर रात को वह दिन आ ही गया और बीकानेर कोरोना मुक्त हो गया। बधाई देने वालों का कहना था कि हमें रोज रात को और सुबह द इंडियन डेली पर कोरोना मुक्त बीकानेर खबर का इंतजार रहता था । जब भी कोरोना पाॅजीटिव के नेगेटिव होने की खबर आती तब ही सोचते थे कि पता नहीं सारे नेगेटिव होने की खबर कब आएगी? महिलाओं ने तो फोन पर बधाई भी भैरूं नाथ, करणी माता और पूनरासर बाबे की जैकारे के साथ दी। बता दें कि बीकानेर में कुल 37 कोरोना पाॅजीटिव केस आए। इनमें से एक महिला की मौत को छोड़कर बाकी सभी 36 कोरोना पाॅजीटिव मरीज नेगेटिव हो गए हैं। इसी खुशी में यह शहर रातभर घरों में जागता रहा और फोन तथा व्हाटस अप पर बधाई देता रहा।
इन्होंने दी बधाई
‘अक्षय तृतीया के पावन पर्व और पवित्र रमजान मास में बीकानेर ने कोरोना को हरा दिया । बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना रोगी स्वस्थ हो गए है । हालांकि ठीक होने का सिलसिला काफी पहले शुरू हो गया था, आज आखिरी दो मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई । इस तरह बीकानेर ने अपने स्थापना दिवस के उत्सव के दिन कोरोना को फतह कर लिया । इस जीत में बीकानेर के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के जवान, आवश्यक सेवाओं में जुटे लोग और बीकानेर की पूरी जनता के सहयोग से यह जीत हासिल हुई है। इस खुशी के अवसर पर बीकानेर को बधाई दूंगा और कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त करूँगा। हमें अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है । पुनः बधाई । भंवर पुरोहित, प्रदेश अध्यक्ष, विफा
‘हमें द इंडियन डेली पर बराबर कोरोना से जुड़ी खबरों का अपडेट मिलता रहता है। आज रात बीकानेर के कोरोना मुक्त होने की खबर राहत मिली। इसके लिए सभी बीकानेरी बधाई के पात्र हैं।’ डी. पी. जोशी, शिक्षाविद, बीकानेर
‘हमें द इंडियन डेली पर कोरोना से जुड़ी खबरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। आज वाली खबर का सवसे ज्यादा इंतजार था। आज वैसी ही खुशी हो रही है जैसे वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हराने में होती है। अब तो लाॅक डाउन खुलने का इंतजार है। लाॅकडाउन खुलते ही कोडमदेसर भैरूजी जाएंगे। भैरू बाबे का धन्यवाद करके आएंगे कि उन्होंने बीकानेरवासियों को बचा लिया।’ चन्द्रमुखी व्यास, शोभना व्यास, चन्द्र कला व्यास, पिंकी जोशी, रानी व्यास, संतोष व्यास, राजेश्वरी पुरोहित, वीणा व्यास, विजिटर, द इंडियन डेली