BikanerCOVID19-STATSExclusive

आखातीज पर कोरोना वायरस का हुआ बोई काटा, एक्टिव पॉजीटिव घटे

बीकानेर । बीकानेर में आज आखातीज पर कोरोना वायरस बोई काटा हो गया और राहत की बात यह रही कि ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। इसके चलते एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या घटकर 171 रह गई है। कल तक यह संख्या 200 थीं। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में रविवार को 51 सेम्पल में से एक भी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट नहीं हुआ। अब तक कुल 397 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं।

today 51 covid Sample Collection and
00 Covid Positive

Active Case 171 Total Cases 397

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *