बाबूओं ने सीएम से मुलाकात का मांगा समय
खत्म होने को है कांग्रेस सरकार का कार्यकाल, अभी तक नहीं मानी मांग
भारी पड़ सकती है उपेक्षा
बीकानेर। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहा है। कभी धरना देकर तो कभी जयपुर पैदल यात्रा जैसे तरीके अपना रहे हैं, लेकिन सरकार झूठे आश्वासन देकर आंदोलनों को स्थगित करवा रही है। इधर, प्रदेश की कांग्रेस सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और बाबूओं की मांग को दरकिनार किया जा रहा है। ऐसे में समय रहते सरकार को अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा। इस प्रकार बाबूओं को अधरझूल में रखना स्वयं सरकार को महंगा पड़ सकता है। अभी भी सरकार के पास समय है वरना समय निकलने के बाद बाबू काबू में आना मुश्किल हो जाएंगे। इसलिए सरकार को तत्काल कुछ सकारात्मक करना होगा। 👇
शनिवार को मंच के प्रदेश संयोजक एवं शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने मुख्यमंत्री के ओ एस डी लोकेश शर्मा एवं शिक्षा मंत्री डा बी डी कल्ला से बीकानेर प्रवास पर मिलकर कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड -2 को ग्रेड पे -3600 की मांग के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का समय मांगा है।👇
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि लोकेश शर्मा ने तथ्यों को ध्यान से सुनकर आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय एवं तिथि तय की जाकर सूचना जल्दी ही दे दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में गिरजा शंकर आचार्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल थे।