जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल (10 ट्रिप) ट्रेन
*वाया लुधियाना, हिसार, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा चलेगी*
*यात्रियों की सुविधा हेतु इन ट्रेनों के डिब्बो में अस्थाई बढोतरी*
बीकानेर । रेलवे द्वारा त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.23 से 29.06.23 तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार को 05.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.23 से 30.06.23 तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक शुक्रवार को 14.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन व 21.45 प्रस्थान कर अगले दिन शनिवार को 15.10 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
*
*02 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा*
बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोड़ी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 19223/19224, अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा में अहमदाबाद से दिनांक 22.04.23 से 01.05.23 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 26.04.23 से 05.05.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 19226/19225, जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 23.04.23 से 02.05.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 25.04.23 से 04.05.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।