मेष राशि में गुरु का राशियों पर प्रभाव, बचने के लिए ये करें उपाय
अपने नए रूपों में तबाही मचाएगा संक्रमण रोग
बीकानेर । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा ने मेष राशि के गुरु के प्रभाव को लेकर विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले असर का फलादेश बताया है। पं. बिस्सा के अनुसार 22 अप्रैल से 30 अक्टूम्बर तक गुरु चांडाल योग, पूरे विश्व के लिए अमंगलकारी सिद्ध होगा ।
22 अप्रैल 2023 को मीन राशि में अस्तगत गुरु मेष राशी में प्रवेश होगा और 28 अप्रैल को उदय होगा । 30 अक्टूम्बर 2023 तक राहु मेष राशि में विचरण करेगा । सो गुरु चांडाल योग बन रहा है तथा शनि की तीसरी दृष्टि भी गुरु पर है । 10 मई 2023 से मंगल कर्क राशी गत होकर नीच का हो जाएगा । आगे पढ़ें 👇
गुरु के मेष राशि में परिवर्तन के कारण 30 अक्टूम्बर 2023 तक पूरे विश्व में राजनीतिक उथल-पुथल ,आर्थिक मंदी ,परस्पर युद्ध , आतंकवादी घटनाएं ,औऱ प्राकृतिक प्रकोप के कारण जन-धन की हानि होने का योग है ।संक्रमण रोग अपने नए रूपों में तबाही मचाएगा ।
इसका प्रभाव भारत मे भी देखा जाएगा ।राजनीति और राजनेताओं के साथ अप्रत्याशित दुर्घटनाओ का योग । भारत को सावधान रहने की जरूरत है, अन्यथा आतंकवादी हमलों से क्षति होगी । केंद्र सरकार के लिए यह समय चुनोती भरा रहेगा ।👇
केंद्रीय सरकार अपने ही लोगो के आरोपो से घिर जाने का योग बन रहा है । जिसके कारण मंत्री और सांसद अपना त्याग पत्र तक दे सकते है ।
सामाजिक और धर्मिक उन्माद अपने चरम पर होगा । धर्मिक स्थलो को क्षति पहुँच सकती है ।
राममंदिर निर्माण को लेकर न्यायालय या परस्पर मनमुटाव के कारण बाधा खड़ी हो सकती है ।
जलवायु परिवर्तन , प्राकृतिक प्रकोप ओर संक्रमण रोग के विभिन्न रूपो को समझने में वैज्ञानिकों को कड़ी मकसत करनी पड़ेगी ।👇
वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में आर. बी. आई को कड़े आर्थिक फैसले लेने को मजबूर होना पडेगा । कोई ना कोई नया आर्थिक बदलाव होगा, जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी ।
बाजार में तेजी की चाल होगी परन्तु शेयर ,सोना, चांदी में यकायक मंदी आने का योग है । 👇
राशियों पर यह रहेगा प्रभाव
*मेष* सन्तान पक्ष की चिंता ,अनावश्यक यात्राएं ओर खर्च अधिक होगा । स्वाथ्य पीड़ा ,मांगलिक कार्य सम्पन्नहोगें ,स्त्री सुख मिलेगा ।
*वृष* स्वास्थ्य पीड़ा ,पैतृक संपत्ति विवाद । कर्ज योग ,कार्यो में बाधाएं, वाहन ओर पशु सुख में बाधा, बेकार में तनाव ।
*मिथुन* पति की उन्नति ,सन्तान सुख ,घर में मांगलिक कार्य होंगे ,धन लाभ के आसार बनेंगे, यश की प्राप्ति होगी ।
*कर्क* गुप्त शत्रुओ से नुकसान, मेहनत के अनुकूल धन लाभ में बाधा ,खर्च अधिक ,मानसिक तनाव ,माता पक्ष की चिन्ता ।
*सिंह* स्वास्थ्य पीड़ा ,सन्तान पक्ष की चिंता , मित्रों से धोखा ,यात्राएं अधिक मांगलिक कार्यो में बाधाएं, स्त्री को पीड़ा।
*कन्या* माता पक्ष की चिंता ,वाहन के प्रति सावधानी रखें । स्त्री के स्वास्थ्य में पीड़ा । धन प्राप्ति में बाधाएं, अपनो से धोखा होगा ।
*तुला* मुकदमे बाजी से परेशानी , पैतृक संपत्ति विवाद खड़ा होगा । स्वास्थ्य पीड़ा स्त्री पक्ष की चिंता, रुके पैसे हाथ लगेगें।
*वृश्चिक* सन्तान पक्ष की चिंता ,गुप्त शत्रुओं का जोर, अपनो से धोखा , अनावश्यक परेशानियां होगी, खर्च अधिक।
*धन* स्वास्थ्य पीड़ा, सन्तान पक्ष की चिंता ,स्त्री को शारीरिक मानसिक कष्ट अनावश्यक खर्च । यात्राएं अधिक होगी
*मकर* मानसिक और शारीरिक परेशानियों से झूझना पड़ेगा । मांगलिक कार्यो पर खर्च,परिवार में दुघटनाये होगी ।
*कुम्भ* आर्थिक और शारीरिक नुकसान का योग। पारिवारिक चिंताएं , किसी निजी आदमी को खोने का योग, यात्राएं ज्यादा ।
*मीन* व्यवसाय पक्ष में संघर्ष की स्थिति । स्वाथ्य पीड़ा ,स्त्री और सन्तान पक्ष की चिंता, आर्थिक नुकसान का योग है ।👇
*उपाय*
धन और मीन राशिवालों के लिए विशेष
👉 1 गुरुवार को एक किलो चना दाल ,एक किलो नमक ,100 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम घी ,एक मीटर पीला कपड़ा ओर 20 रुपिया सहित शिव मंदिर में दे दे। इस प्रकार तीन गुरुवार बराबर करे ।
👉 2 गुरुवार को पीपल के नीचे संध्या समय सरसो तेल का दीपक 7 गुरुवार करे
शेष राशिवालों के लिए
▪️ 1 हाथ में पीली डोरी गूंथकर धारण करें ।
▪️ 2 गाय को गुरुवार के दिन बेसन का पिंड दे देना चाहिए।
__