BikanerBusinessExclusive

जागरूकता से लाई जा सकती है अग्नि दुर्घटनाओं में कमी : पचीसिया

राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह

बीकानेर । जागरूकता अभियान के तहत पांचवें दिन फायर ब्रिगेड नगर निगम बीकानेर एवं टीकेएन फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट एवं हेरिटेज रिसोर्ट बीकानेर बाईपास में कार्यशाला आयोजित की गई एवं जयपुर रोड गंगानगर रोड बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया इन सभी जगहों पर अग्नि सुरक्षा संबंधित पंपलेट वितरित किए गए । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया में बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंर्तगत आयोजित की जा रही कार्यशाला से आग लगने के कारणों से बचाव करने के साथ साथ आग लगने पर आग पर काबू पाने के लिए जागरूकता के रूप में सफल सिद्ध हो सकता है ।

कार्यशाला के दौरान विभिन्न प्रकार के आपात स्थिति बचने के उपायों के बारे में एवं विभिन्न प्रकार की अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनके रोकथाम एवं बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसी दौरान क्रमबद्ध आग के बारे में बताया गया और आग को बुझाने के उपाय भी बताए गए । इस दौरान अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह शेखावत ने रिसोर्ट में उपस्थित सभी लोगों को मॉक ड्रिल करके आग से बचने के उपाय के बारे में बताया ।

इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद गोयल विजय गोयल टीकेऐन फायर सेफ्टी संस्थान के चेयरमैन डॉ मनोज सिंह सागर होटल के दिनेश अग्रवाल जर्मन गेस्ट श्रीमती स्ट्रम रूथ स्ट्रम हिलमुट महलर डेनिश गाइड आलोक त्रिपाठी, होटल स्टाफ रणवीर सिंह, धनवर्धन सिंह दशरथ सिंह रणवीर सिंह जुगल सिंह अर्जुन किशन फायरमैन बाबू लाल यादव अभिषेक सुनील बसेरा किशन गोपाल शहीद कौशल साहनी कृष्णा प्रकाश अमित अजय सहित रिसोर्ट के स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *