BikanerCrimeExclusive

वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फैक अकाउंट बनाने वाले गिरफ्तार

0
(0)

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गोदारा के नाम से संचालित 07 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को करवाया बंद

बीकानेर । वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फैक अकाउंट बनाने और दुष्प्रचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधी रोहित गोदारा के नाम से फेंक अकाउंट्स को ट्रेस आउट कर कानूनी कार्यवाई करने हेतु तेजस्वनी गौतम IPS जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में हरिशंकर IPS अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के सुपरविजन में व थानाधिकारी व्यास कॉलोनी महावीर बिश्नोई व साइबर सैल प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में सोशल मीडिया पर वांछित अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साइबर सैल द्वारा लगातार नजर बनाई हुई थी। इसी क्रम में वांछित व 01 लाख के ईनामी अपराधी रोहित गोदारा के नाम से इंस्टाग्राम पर अलग अलग अकाउंट एक्टिव होना पाया गया। उन अकाउंट्स पर लगातार वांछित अपराधी की हथियारों के साथ फोटो अपलोड की जा रही थी। जिस पर साइबर सैल द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया जाकर अलग अलग स्थानों से कई युवकों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो सामने आया की वांछित अपराधी के नाम पर बनाये गए 07 इंस्टाग्राम अकाउंट इनके द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिन पर कुल 12,853 फॉलोवर्स थे। सोशल मीडिया पर वांछित अपराधी के पूर्व में वायरल वीडियो व फोटो से प्रभावित होकर ये युवक उक्त अकाउंटों को संचालित कर रहे थे। साइबर सैल द्वारा नवयुवकों द्वारा संचालित इन इंस्टाग्राम अकाउंटों को डिलीट करवाया जाकर उनसे समझाइश की गई।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की वांछित अपराधी / धार्मिक / फैक न्यूज के प्रति सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, टवीटर, व्हाटसअप ) पर ऐसी कोई भी टिप्पणी व मैसेज वायरल न करे । साइबर सैल द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से विशेष रूप से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें उन्हे किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो ना करने अथवा उनका समर्थन ना करने व धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों से दूर रखें। बता दें कि पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृति के लोगों के नाम के अकाउंट बनाने व उनको फॉलो करने वाले व उनका महिमामंडन करने वाले लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है व जारी रहेगी।

धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर इनको किया पाबंध👇

  1. प्रताप पंवार पुत्र नेमीचंद, जाति नाई उम्र 25 साल, निवासी वार्ड न. 38 रामपुरा बस्ती गली न. 02 बी लालगढ बीकानेर। 02. सत्यनारायण स्वामी पुत्र जगदीश स्वामी जाति स्वामी, उर्म 20 साल, निवासी वार्ड न. 02 रेल्वे स्टेशन के पास डीडवाना जिला नागौर 03. उदय सिंह पुत्र नारायण सिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल, निवासी सन्तोष नगर बज्जुबीकानेर

पुलिस टीम में ये रहे शामिल :-👇

  1. महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी 02. दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल कार्यालय हाजा
  2. विजय सिंह हैड कानि पुलिस थाना जेएनवीसी
  3. रोहिताश हैड कानि पुलिस थाना जेएनवीसी
  4. दिलीप सिंह हैड कानि साईबर सैल कार्यालय हाजा 106. श्रीराम कानि. साईबर सैल कार्यालय हाजा
  5. बाबुलाल कानि साईबर सैल कार्यालय हाजा 08. महेन्द्र कानि. साइबर सैल कार्यालय हाजा
  6. गोविन्द सिंह साईबर सैल कार्यालय हाजा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply