BikanerBusinessExclusive

अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के चौथे दिन हुआ सफल मॉकड्रिल का आयोजन

बीकानेर । राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के तहत चौथे दिन फायर ब्रिगेड नगर निगम बीकानेर एवं टीकेएन फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की उपस्थिति में ग्लोबल वूलन इंडस्ट्रीज रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में कार्यशाला आयोजित की गई । इस दौरान विभिन्न प्रकार के आपात स्थिति से बचने के उपायों के बारे में एवं विभिन्न प्रकार की अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनके रोकथाम एवं बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसी दौरान क्रमबद्ध आग के बारे में बताया गया और आग को बुझाने के उपाय भी बताए गए । इस दौरान अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह शेखावत ने कारखाने में उपस्थित इकाई संचालकों एवं श्रमिकों को मॉक ड्रिल करके आग से बचने के उपाय के बारे में बताया । इस अवसर पर ग्लोबल वूलन मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक सुराना, नरेश सुराणा, वूलन व्यवसायी मनीष सिपानी, कमल कोठारी, शांतिलाल बोथरा, टीकेऐन फायर सेफ्टी संस्थान के चेयरमैन डॉ मनोज सिंह, ग्लोबल वूलन इंडस्ट्री के गोपाल राम, अनिल कुमार, फायरमैन बाबू लाल यादव, अभिषेक, सुनील बसेरा, किशन गोपाल सहित कंपनी के स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *