राज दीदी ने बताया जीवन जीने का नया अंदाज
बीकानेर जिला माहेश्वरी समाज ने किया प्रेरक व्याख्यान का आयोजन
बीकानेर। मोटिवेशनल स्पीकर राज दीदी ने बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में आयोजित प्रेरक कार्यक्रम में सकारात्मकता से भरे अपने विचार व्यक्त किये। वे बीकानेर जिला माहेश्वरी समाज के आयोजन में जीवन जीने का नया अंदाज सीखा रही थीं। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपकी बुराई करे तो उसे नजरअंदाज करें। उसकी नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलें। जो दूसरों को देंगे वहीं आपको वापस मिलेगा। किसी को हर्ट करेंगे तो हर्ट होंगे और जब हर्ट हों तो आत्मचिंतन करें। उन्होंने कहा जीवन दो जोन में बंटा है। ए यानी सकारात्मकता और बी यानी नकारात्मकता। ए जोन में पॉजीटिव अच्छा, अब यह आप पर निर्भर है कि आप किस जोन में रहना चाहते हैं। उन्होंने दोनों जोन के बारे में कहानियों के माध्यम से समझाया। उन्होंने घर के सदस्यों, सास-बहू, जेठानी देवरानी से लेकर दोस्तों के बीच की नेगेटिविटी को दूर करने की चर्चा की।
ओमप्रकाश करनाणी ने बताया कि राज दीदी पिछले तीन दशक से मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वे देश-विदेश में अब तक 500 से ज्यादा व्याख्यान दे चुकी हैं। 28 साल पहले नारायण रेकी संस्थान की स्थापना कीं। प्रतिदिन 11 हजार लोग उनके ’लाइव व्याख्यान सुनते हैं। राज दीदी का तिलक लगाकर पुष्पा सिंगी, सरिता करनाणी, सुषमा मोहता, विनिता दुजारी ने स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। माहेश्वरी समाज की महिलाओं व युवतियों ने बहुत ही भावविभोर करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। लगभग 60 कलकारों ने इसमें भाग लिया। तत्पश्चात लगातार 4 घंटे तक 1000 के करीब श्रोताओं ने पुरी तन्मयता के साथ राजदीदी के सकारात्माता से भरे व्याख्यान को सुना। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का सेवन भी चला। कार्यक्रम के संयोजक विनिता दुजारी और रघुवीर झंवर थे।
आयोजन के मुख्य सुत्रधार गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि श्रीराम सिंगी, मक्खन दुजारी, सुरेश पेड़ीवाल, अश्वनी पचिसिया, ओमप्रकाश करनाणी व बालकिशन थिरानी ने मुख्य रूप से व्यवस्थाओं को संभाला। युवा संगठन के रितेश करनाणी, रोहित बिन्नाणी, रोहित पचिसिया, अनिल पेड़ीवाल ने हॉल की व्यवस्थाओं को संभाला। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल मोहता व तोलाराम पेड़ीवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झंवर ने किया।