BikanerExclusiveIndia

रोजगार मेले में नवनियुक्त कर्मियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वावधान में 13 अप्रैल को रेलवे प्रेक्षागृह, बीकानेर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा रेलवे अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित किया तथा सभी नवनियुक्त युवाओं एवं उनके परिवार जनों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

बीकानेर में हुए रोजगार मेले में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक एसएस चौहान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बारहठ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना, अन्य विभागों जिनमें नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति दी जा रही है जैसे पंजाब नेशनल बैंक, मरुधरा ग्रामीण बैंक, डाक विभाग, बीएसएफ इत्यादि के अधिकारीगण, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दी तथा रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। सभी नवनियुक्त कर्मी नियुक्ति पत्र पाकर अत्याधिक उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ ने रोजगार मेले में पधारे सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *