7 साल बाद थर्ड ग्रेड शिक्षकों के मई से होंगे तबादले
सवा लाख शिक्षक होंगे इधर उधर
मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी
बीकानेर । भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के बाद अब 7 साल बाद मई माह से जुलाई तक थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले होंगे। अभी तक लगभग 80 हजार आवेदन शिक्षकों के विभाग के पास आ चुके है।
सूत्रों ने बताया कि तबादलों के लिए मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है। अब,बैठक में केवल शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला की ओर से अनुशंसा होगी।
गौरतलब है कि लंबे अर्से से तबादले नहीं होने के कारण शिक्षक संगठनों ने अनेक बार धरने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी भी दी थी। इससे विधायकों में भी रोष व्याप्त था। यही कारण है कि अब चुनावी साल में अंतिम बार 7 साल से इंतजार कर रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों को अपने मनचाहे स्थान पर पदस्थापन की राहत मिल सकेगी। तबादलों के दौरान कुछ सेकेंड ग्रेड व फर्स्ट ग्रेड शिक्षकों के भी तबादले होंगे।