AdministrationBikaner

स्थापना दिवस पर कोरोना मुक्त बीकानेर बड़ा तोहफ़ा, कलक्टर ने जताई खुशी

जिला कलेक्टर ने कोरोना वारियर्स और आमजन का जताया आभार
बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस बीकानेर वासियों के लिए कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त होने का एक बड़ा तोहफा लेकर आया। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में बीकानेर में बचे हुए दो पोजीटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव हो गई। इसके साथ ही बीकानेर में अब एक भी व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं रहा है और बीकानेर पूरी तरह कोरोना फ्री हो गया है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर आई यह खुशी हम सबके लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में यहां के आम लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, और आगे भी आमजन के सहयोग से बीकानेर को कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा कर रखने में सफल होंगे। उन्होंने बीकानेर की उपलब्धि पर हेल्थ कार्मिकों , डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन सहित आमजन का आभार जताया। गौरतलब है कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 37 मामले सामने आए थे इनमें से एक महिला की मृत्यु हुई जबकि 36 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *