बीकानेर में कोरोना लहर: ओह! एक दिन में आए इतने कोविड पॉजिटिव
*सभी का स्वास्थ्य ठीक परंतु आमजन को एहतियात बरतने की सलाह*
बीकानेर, 9 अप्रैल। देशभर सहित बीकानेर में कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक साथ 21 व्यक्तियों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसे मिलाकर वर्तमान में जिले में कुल 57 कोविड एक्टिव केस हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि सभी के वैक्सीन लगी हुई है। दो व्यक्ति पीबीएम अस्पताल में पहले से अन्य बीमारी की वजह से भर्ती है, बाक़ी सब घर पर ही आइसोलैटेड है। 2 हरिद्वार से, 2 सालासर व एक जयपुर से लौटे है।
डॉ अबरार ने बताया कि यद्यपि सभी कोविड पॉजिटिव बिना लक्षण या फिर बहुत ही सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों के साथ हैं, परंतु आमजन को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी के नियम को सख्ती से पालना करनी चाहिए। जिसे भी सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण हो वह स्वयं को अलग कमरे में आइसोलेट कर लें तथा चिकित्सक की सलाह लें ।