कालका-चंडीगढ़-भिवानी एकता एक्सप्रेस ट्रेन का बीकानेर तक हो विस्तार
बीकानेर-पुरी खाली रेक से पुनः चलाएं बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक ट्रेन
बीकानेर। रेल मामलों के विशेष जानकार विनोद भटनागर ने ट्रेनों के मामले में रेलवे बोर्ड से सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है। उनके अनुसार कोरोनाकाल से पहले जो ट्रेनें चल रही थी विशेषकर बीकानेर-पुरी के खाली रेक से बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाए। वहीं कोरोनाकाल के बाद बंद हुई कालका, चंडीगढ़ ट्रेन वापिस चलाने की मांग भी की है। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि गाड़ी नंबर 14795/14796 जो पहले कालका से भिवानी के बीच एकता एक्सप्रेस चलती थी, उसका बीकानेर तक विस्तार किया जा सकता है। क्योंकि बीकानेर का सीधा संपर्क चंडीगढ़ और कालका से वर्तमान में नहीं है। इस गाड़ी के बीकानेर तक विस्तार होने से बीकानेर का सीधा रेल सम्पर्क चंडीगढ़ और कालका से हो जाएगा, क्योंकि पूर्व में चल रही बीकानेर-कालका गाड़ी को बन्द कर दिया गया है , इससे शिमला जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है। अगर इस गाड़ी को बीकानेर तक विस्तारित कर दिया जाए तो बीकानेर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा।
बीकानेर-जयपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की भी मांग
भटनागर ने बताया कि इसके अलावा बीकानेर से जयपुर वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर होते हुए एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए जो बीकानेर से जयपुर चलकर 10 बजे तक पहुंच जाए। वापसी में यह गाड़ी शाम को जयपुर से 5 बजे चलाई जाए क्योंकि जैसलमेर जयपुर एक्सप्रेस दोपहर में 2.15 पर जयपुर पहुंचती है इसलिए उस गाड़ी की उपयोगिता जयपुर के लिए सिद्ध नहीं होती है।