ExclusiveIndia

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-23 में विभिन्न उत्कृष्ठ कार्य कर स्थापित किए नए आयाम

0
(0)

*इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए 140 किलोमीटर नई लाइन, आमान परिवर्तन और दोहरीकरण का कार्य किया*

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2022-23 में सुरक्षित और सुगम रेल संचालन के लिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना तथा बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए अनेक कार्य कर नए आयाम स्थापित किए गए है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में भी आधारभूत ढांचे (infrastructure) को मजबूत बनाने व अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने का लक्ष्य रखा गया हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढांचे (infrastructure) को मजबूत बनाने के लिए वर्ष 2022-23 में 26 किलोमीटर नई लाइन, 37 किलोमीटर आमान परिवर्तन व 77 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। वर्ष 2022-23 में लालसोट-पिपलाई (26 किलोमीटर) नई लाइन और जयसंमद-खारवाचांदा (37 किलोमीटर) रेलखण्डों का आमान परिवर्तन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-पालनपुर का दोहरीकरण पूर्ण करने के उपरान्त एक अन्य व्यस्त रेलमार्ग फुलेरा-राई का बाग रेलमार्ग के खारिया खंगार-पीपाड रोड (31 किलोमीटर) व पीपाड़ रोड-राई का बाग (46 किलोमीटर) रेलखण्डों का दोहरीकरण कार्य वर्ष 2022-23 में पूर्ण कर रेल संचालन प्रारम्भ किया गया।

वर्ष 2023-24 में भी उत्तर पश्चिम रेलवे ने आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं जिसमें लालसोट-डीडवाना (8.51 किलोमीटर) नई लाइन, आरडीएसओ टेस्ट ट्रेक का प्रथम चरण (18.3 किलोमीटर), फुलेरा-कुचामन सिटी दोहरीकरण (50.5 किलोमीटर) तथा नावां व गुढ़ा लूप (16.8 किलोमीटर) के कार्य को करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त तरंगा हिल-अंबाजी-आबूरोड़ व नीमच-बडी सादड़ी नई रेल लाइनो के कार्य भी किए जा रहें हैं। इन रेल लाईनों के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण व अन्य कार्य चरणबद्ध तरीके से प्रगति पर है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-23 में निरंतर नए विकास के नए शिखर को प्राप्त किया है और आने वाले समय में यात्रियों को दिन-प्रतिदिन नई सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे सदैव प्रतिबद्ध है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply