BikanerEducationExclusive

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में 4 को होगा हास्य कवि सम्मेलन, बैनर का हुआ विमोचन

*डीसी डॉ. नीरज के. पवन भी करेंगे काव्य पाठ*

बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में 4 अप्रेल सायं 6 बजे हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन, एसपी तेजस्वनी गौतम, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल द्वारा किया गया। इस दौरान मुकेश मोदी, कवि शिव दाधीच, एडवोकेट तनाराम लखारा, पूर्व अध्यक्ष माइन्स एसोसिएशन दिनेश प्रसाद काकड़ा, शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा उपस्थित रहे।

संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। इसी क्रम में 4 अप्रेल को आयोजित होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन का मुख्य आत्थिय रहेगा तथा विशिष्ट अतिथि एसपी तेजस्वनी गौतम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका करेंगे। डागा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन का मुख्य आतिथ्य रहेगा साथ ही वे कविता पाठ भी करेंगे।

शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि अर्हम् स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश से आशु कवि भैरु सुनार, झालावाड़ से सबरस कवि डॉ. कुमार महेश, प्रतापगढ़ से हास्य कवि मनोहर मन्नु पाटीदार होंगे। स्थानीय कवि मनीषा आर्य सोनी, संजय आचार्य, बाबूलाल छंगाणी, शंकरसिंह राजपुरोहित, जुगलकिशोर पुरोहित, शिव दाधीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *