BikanerBusinessExclusive

श्री उत्सव कल से, 50 से अधिक स्टालों पर मिलेंगे बेहतरीन उत्पाद

*बीकानेर सहित आठ से अधिक महानगरों के मिलेंगे प्रोडेक्ट्स*

बीकानेर। गंगाशहर नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस में 31 मार्च व 1 अप्रेल को श्री उत्सव मेला लगेगा। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा आयोजित होने वाले इस उत्सव का शुभारम्भ शुक्रवार सुबह 10 बजे संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन एवं एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष प्रेम नौलखा ने बताया कि श्रीउत्सव में बीकानेर के साथ बैंगलुरु, दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जोधपुर, जयपुर, राजसमंद, ब्यावर आदि शहरों की महिला व्यवसायी करीब 50 स्टाल्स लगाएंगी। मेले में क्लॉथिंग, फुटवियर, होम डेकोर, प्रोडेक्ट्स, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, हैंडीक्राफ्ट्स, फूड्स, बैग्स सहित अनेक उत्पाद वाजिब दरों पर उपलब्ध रहेंगे। मंत्री अंजू बोथरा ने बताया कि वाजिब दामों में घरेलू उत्पादों का एक ही छत के नीचे उपलब्ध होना उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होगा। सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले इस दो दिवसीय मेले में ब्रांडेड आइटम भी किफायती दरों पर विक्रय किए जाएंगे। श्रीउत्सव आयोजन में राखी चौरडिय़ा, शांता भूरा, प्रतिभा सेठिया व चंद्रकला महात्मा तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *