BikanerEducationExclusive

संभाग स्तरीय कब बुलबुल उत्सव संपन्न

0
(0)

बीकानेर, 27 मार्च। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर के तत्वावधान में मंडल स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का समापन सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी के मुख्य आतिथ्य तथा सहायक स्टेट कमिश्नर राजेंद्र जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन अनुशासन का पर्याय है। यहां बालक- बालिकाओं को विभिन्न कार्यक्रमों एवं स्काउट पाठ्यक्रमों के माध्यम से अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, जिससे वे सुयोग्य नागरिक के रूप में तैयार हो सकें। गौरी ने कहा कि समाज में भामाशाहों के माध्यम से बहुत अच्छे अच्छे कार्य किए जाते हैं। ऐसी ही भामाशाह शांति भंडारी ने अपनी विरासत में स्काउट गाइड संगठन को भी धनराशि उपलब्ध कराई। उनकी स्मृति में इसे भव्य आयोजन किया जा रहा है।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सहायक स्टेट कमिश्नर राजेन्द्र जोशी ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा बालकों का शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास किया जाता है । जोशी ने कहा कि स्काउट- गाइड अनुशासन की पाठशाला है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे प्रत्येक विद्यार्थी को इस आन्दोलन में शामिल कराएं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से समाज में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि स्व. शांति भंडारी की स्मृति में आयोजित पंचम कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरु तथा झुंझुनू जिले के 150 से अधिक कब बुलबुल ने भाग लिया। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लोक नृत्य, लोक गीत, देशभक्ति गीत, बड़ी सलामी, विशाल गर्जना, टोटल पोल, विचित्र वेशभूषा, बुलबुल ट्री, घेरे छक्के के गीत, जंगल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओ में कब बुलबुल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कब विभाग में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सैकेंडरी स्कूल बगड़ जिला झुंझुनू एवं शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीकानेर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा बुलबुल में शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीकानेर तथा श्री डी वी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलसीसर जिला झुंझुनू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया।

अतिथियों के सम्मान में कब बुलबुल ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बीकानेर के पूर्व मंडल सचिव एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री देवानंद पुरोहित तथा पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर श्री घनश्याम व्यास, झुंझुनू सी. ओ. महेश कालावत, बीकानेर सी.ओ. गाइड ज्योतिरानी महात्मा, रामेश्वर मारू, राजेश गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के फ्लॉक लीडर एवं कब मास्टर सहित कब बुलबुल उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कब बुलबुल उत्सव का समापन हुआ। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी ने आभार प्रकट किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply