पांच हजार मास्क बनाकर वितरण कर रहे है रामजी
बीकानेर। मुंबई प्रवासी जवाहर नगर, बीकानेर में रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी राम निवास सोनी उर्फ रामजी कड़ेल पिछले 15 दिनों से अपनी पत्नी मंजू व परिजनों के साथ मिलकर सूती मास्क बनाकर लोगों में वितरित कर रहे है।
रामजी ने बताया कि 5 हजार मास्क को बनाकर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है, करीब 12 घंटा प्रतिदिन मेहनत से अच्छी गुणवता वाली मास्क को तैयार की जाती है अब तक करीब 3 हजार से अधिक मास्क को नगर निगम के वाहन चालकों, स्वच्छता कर्मियों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों, पुलिस कर्मियों तथा अखबार वितरण का कार्य करने वाले योद्धाओं को वितरित कर चुके है। उन्होंने बताया कि मास्क बनाने का हूनर उन्होंने मुंबई में अपने दोस्त से सीखा था। मास्क बनाने के इस सेवा कार्य में आस पड़ौस के लोगों का भी अब सहयोग मिलने लगा है।