रामेश्वरम महादेव मंदिर में गंगा रेजीडेंसी परिवार सोसायटी ने किया पूजन
बीकानेर। सुजानदेसर गांव स्थित श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर, गंगा रेजीडेंसी सोसायटी परिवार द्वारा रविवार को महादेव जी मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शिव परिवार, हनुमान जी व मां भगवती का पूजन तथा पुष्पादिवस सभी देवताओं का मनाया ।
श्री रामेश्वरम महादेव, गंगा रेजीडेंसी सोसायटी परिवार मूर्ति स्थापना मंदिर महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष रामचंद्र गहलोत ने पूजन करवाया। रविवार को महोत्सव कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष भंवर लाल करवां, राधा किसन आचार्य, गुलाम नजमुद्दीन उस्ता, सुरेश बांठिया, नवरत्न सारस्वत, श्याम सुंदर जोशी, नरेंद्र व्यास, रामानंद तिवाड़ी, दिव्यांशु व्यास,यश जैन, अजीत राजपुरोहित (स्वरूप), महिला मंडल में जयश्री बांठिया , डॉ.कुसुम लता सारस्वत, मोनिका व्यास, खुशबू जोशी, पूनम पारीक, रीना जैन, रेखा कोठारी, प्रभारी देवी सेवग, कौशल्या देवी एवं जशोदा देवी मौजूद रही।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत छठे दिन 30 मार्च को मंदिर की मूर्ति स्थापित की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पीसीसी प्रदेश कांग्रेस सदस्य बाबू जयशंकर जोशी करेंगे। विशिष्ट अतिथि यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध नेता नरसिंह महाराज, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, समाज सेवी मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, समाज सेवी कुणाल कोचर सहित शहर के आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।