BikanerExclusivePolitics

बीकानेर कांग्रेस के सत्याग्रह पर ततैयों का हमला

*मौके से भाग छूटे उजामंत्री भाटी,आपदा प्रबंधन मंत्री ने संभाला मोर्चा*

बीकानेर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में रविवार को यहां गांधी पार्क में सत्याग्रह कर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी समेत कांग्रेस नेताओं पर ततैयों ने हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। हालत यह हो गई ऊर्जा मंत्री और कांग्रेस नेताओं को सत्याग्रह बीच में छोड़ भागना पड़ा। बताया जाता है कि ततैयों ने मौके पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी,शहर कांग्रेस प्रवक्ता नीतिन वत्सत,सुमित कोचर समेत आधा दर्जन कांग्रेस जनों के डंक मार दिए । यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जाती है।

कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आव्हान पर गांधी पार्क में सत्याग्रह का आयोजन रखा गया था। पार्क मं गांधीजी प्रतिमा के पास सत्याग्रह शुरू ही किया गया था, इसी दरम्यान ततैयों ने भीषण अंदाज में हमला कर दिया। इससे घबराए ऊर्जा मंत्री समेत तमाम सत्याग्रही उठ भागने लगे। घटना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंंचे नगर निगम के दस्तें ने धुंआ करके ततैयों को भगाया,इसके बावजूद कई ततैये मौके पर मंडराते रहे।

बाद में मौके पर आये आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल और उनके समर्थकों ने गांधी पार्क के नजदीक दूसरे पार्क में डेरा डालकर सत्याग्रह शुरू किया। ततैयों के हमले की घबराहट के बीच जारी रहे सत्याग्रह में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा,प्रदेश कांग्रेस सचिव जियाउर रहमान आरिफ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सुनिता गौड़,शबीर अहमद,आजम खां,रामनिवास कूकणा समेत अनेक कांग्रेस नेता शामिल थे। बताया जाता है कि कांग्रेस नेताओं के सत्याग्रह का कवरेज करने के लिये गांधी पार्क पहुंचे कई मीडियाकर्मी और सुरक्षा बंदोबश्त के लिए तैनात कई पुलिसकर्मी भी ततैयों के डंक से घायल हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *