राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम रविवार से, सभी तैयारियां पूर्ण
*आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री करेंगे उद्घाटन*
बीकानेर, 25 मार्च। शांति एवं अहिंसा विभाग का दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग कार्यक्रम नोखा रोड स्थित डागा पैलेस में रविवार से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रातः 9 बजे शुरू होगा। उद्घाटन सत्र प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल करेंगे। पहले दिन स्वतंत्रता आंदोलन में खादी की भूमिका, स्वरोजगार प्रदान करने में खादी संस्थाओं का योगदान तथा खादी उत्पादों का विपणन और बैंकों की भूमिका विषय पर विभिन्न सत्र आयोजित होंगे। इसी दिन सायं 6:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी।